पुलवामा : शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि

इस संकट की घड़ी में उन्हें हम सम्वेदना प्रकट करते हैं।

गुस्ताख़ी के खिलाफ आवाज़ बुलंद

नमूस-ए-रिसालत पर कलेक्टर साहिबा से मुलाकात की और उदयपुर मुस्लिम यूथ के नेतृत्व में मुस्लिम समाज हुआ एकजुट, राष्टपति को भेजा ज्ञापन और मॉब लिंचिंग के खिलाफ भी आवाज़ उठाई.

उदयपुर मुस्लिम यूथ की पहली इत्तिहाद कॉन्फ्रेंस

उदयपुर मुस्लिम युथ की इस कॉन्फ्रेंस में कौम को आगे बढ़ाने, मेडिकल के शोबे में मदद और ग़रीब बेवाओं और बच्चों की बेहतरी के लिए तंज़ीम के एजेंडा को बयान किया गया।

मिला सर्वधर्म का साथ - शहीद जांबाजों को श्रद्धांजलि

शहीदों को सलाम करते हुए, उदयपुर मुस्लिम यूथ के नोजवानों ने इस हमले को बेहद कयराना बताया और सर्वधर्म के लोगों के साथ मिल कर फ़तेह सागर की पाल पर पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की

उदयपुर | ह्यूमन फाउंडेशन - उदयपुर मुस्लिम यूथ का पहला विशाल सर्व समाज रक्तदान शिविर आज दिनांक 28 नवंबर 2021 को महाराणा भूपल चिकित्सालय के आरएनटी ब्लड बैंक में संपन्न हुआ।

इस विशाल रक्तदान शिविर में 18 वर्ष से लेकर 45 वर्ष के की आयु के व्यक्तियों ने हिस्सा लिया। उदयपुर मुस्लिम यूथ के रक्तदान शिविर में 70 यूनिट रक्तदान किया गया। कैंप में सबसे कम उम्र 18 वर्ष के फैजान और  सबसे अधिक उम्र की मोहतरमा नसीम बानो 45 वर्ष ने भी रक्तदान किया।

इस मौके पर उदयपुर मुस्लिम यूथ के उमर अशरफी, इरफान हुसैन, सईद खान चीना, सैफ अली, अबरार अंसारी, शहजाद हुसैन, मोहसिन अब्बासी, जिया उल हक, जावेद मंसूरी, रईस अली, अख्तर हुसैन, शोएब शेख, फरजाना बानो, सना अहमद, रिजवान सिंधी, मोहसिन खान, शोएब हसन, उस्मान खान, नदीम खान, शादाब सिंधी, सोहैल भाई, साहिल खान, फरहद शेख, जावेद खान, शोएब सविना, खालिद खान आदि मौजूद रहे।

प्रोग्राम में चीफ गेस्ट श्रीमान रविन्द्र जी कप्पू रहे, साथ ही पार्षद राशिद खान, मनोनित पार्षद फिरोज़ अहमद शेख, इरफान बरकाती, मुस्तफा शेख, एसडीपीआई स्टेट कमेटी से मुर्तजा अंसारी, राष्ट्रीय मंसूरी समाज से अकील मंसूरी, अख्तर मंसूरी, बैतूल माल संस्थान से मोहसिन सिद्दीकी, विकास संघर्ष समिति से आजम भाई आदि ने शिरकत की।

उदयपुर मुस्लिम युथ की पहली इत्तिहाद कॉन्फ्रेंस कल बरोज़ इतवार 21 जुलाई को खांजीपीर स्थिति मदरसे में सम्पन्न हुई, जिसमे उदयपुर के कौम व मिल्लत की फिक्र करने वाले नोजवानों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

कॉन्फ्रेंस का आगाज़ क़ुरान पाक की तिलावत से ज़ाकिर हुसैन ने किया, संचालक नदीम खान रहे।

उदयपुर मुस्लिम युथ की इस कॉन्फ्रेंस में कौम को आगे बढ़ाने, मेडिकल के शोबे में मदद और ग़रीब बेवाओं और बच्चों की बेहतरी के लिए तंज़ीम के एजेंडा को बयान किया गया।

udaipur muslim youth, ittihad conference, udaipur muslim youth meeting, muslim youth, rajasthan muslim youth, udaipur muslim

उदयपुर मुस्लिम युथ तंज़ीम के जनाब उमर अशरफी ने कॉन्फ्रेंस में आए नोजवान और बुजुर्गों का इस्तक़बाल किया, एडवोकेट साबिर हुसैन ने कौम के नोजवानों को कानूनी मसलों पर अहम जानकारी दी और हर कानूनी काम में रहनुमाई का वादा किया। उदयपुर मुस्लिम युथ के इरफान हुसैन तंज़ीम के मिशन, कामों और प्लान को बताया और मौजूदा दौर में कौम की जरूरतों और बेदारी पर पर बात रखी साथ मुस्लिम सेविंग सोसाइटी और इस तंज़ीम के ज़ुबैर खान ने कौम की माली हालत को सुधारने और तरक्की की राह में फाइनेंस की जरूरत पर बेदारी दिलाई।

इस प्रोग्राम में तंज़ीम के शौकत हुसैन, सोहैल खान, शाहिद चीना, वसीम खान, सैय्यद सुफियान अली, एडवोकेट शोहिद हुसैन, ज़िया उल हक, मोहसिन, बबलू भाई, नौशाद दीवान, अनीस शाह, शकील खान, मुर्तज़ा हुसैन, इमरान और दीगर जिम्मेदार मौजूद रहे और शहर के नोजवानो हिस्सा लिया।

उदयपुर मुस्लिम युथ तंज़ीम ने भलाई के काम में हमेशा साथ रहने वाले जांनिसार नोजवानों को हदीस पाक का तोहफा देकर शुक्रिया भी अदा किया।

About  Udaipur Muslim Youth

udaipur muslim youth, ittihad conference, udaipur muslim youth meeting, muslim youth, rajasthan muslim youth, udaipur muslim
Udaipur Muslim Youth is a volunteer based organization working towards economic, medical, cultural and political empowerment of the society. Our social activities are run by friends and colleagues, who wish to create a difference in society.

Our volunteers are mostly students and young working professionals doing social work in their free time.

We are happy to help needy people, homeless families, poor people, orphans, patients from public hospitals and old age people.

Our Vision Our aim is to create network of self-sustained volunteers across the city who will give their best to serve the society.