उदयपुर मुस्लिम युथ की पहली इत्तिहाद कॉन्फ्रेंस कल बरोज़ इतवार 21 जुलाई को खांजीपीर स्थिति मदरसे में सम्पन्न हुई, जिसमे उदयपुर के कौम व मिल्लत की फिक्र करने वाले नोजवानों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

कॉन्फ्रेंस का आगाज़ क़ुरान पाक की तिलावत से ज़ाकिर हुसैन ने किया, संचालक नदीम खान रहे।

उदयपुर मुस्लिम युथ की इस कॉन्फ्रेंस में कौम को आगे बढ़ाने, मेडिकल के शोबे में मदद और ग़रीब बेवाओं और बच्चों की बेहतरी के लिए तंज़ीम के एजेंडा को बयान किया गया।

udaipur muslim youth, ittihad conference, udaipur muslim youth meeting, muslim youth, rajasthan muslim youth, udaipur muslim

उदयपुर मुस्लिम युथ तंज़ीम के जनाब उमर अशरफी ने कॉन्फ्रेंस में आए नोजवान और बुजुर्गों का इस्तक़बाल किया, एडवोकेट साबिर हुसैन ने कौम के नोजवानों को कानूनी मसलों पर अहम जानकारी दी और हर कानूनी काम में रहनुमाई का वादा किया। उदयपुर मुस्लिम युथ के इरफान हुसैन तंज़ीम के मिशन, कामों और प्लान को बताया और मौजूदा दौर में कौम की जरूरतों और बेदारी पर पर बात रखी साथ मुस्लिम सेविंग सोसाइटी और इस तंज़ीम के ज़ुबैर खान ने कौम की माली हालत को सुधारने और तरक्की की राह में फाइनेंस की जरूरत पर बेदारी दिलाई।

इस प्रोग्राम में तंज़ीम के शौकत हुसैन, सोहैल खान, शाहिद चीना, वसीम खान, सैय्यद सुफियान अली, एडवोकेट शोहिद हुसैन, ज़िया उल हक, मोहसिन, बबलू भाई, नौशाद दीवान, अनीस शाह, शकील खान, मुर्तज़ा हुसैन, इमरान और दीगर जिम्मेदार मौजूद रहे और शहर के नोजवानो हिस्सा लिया।

उदयपुर मुस्लिम युथ तंज़ीम ने भलाई के काम में हमेशा साथ रहने वाले जांनिसार नोजवानों को हदीस पाक का तोहफा देकर शुक्रिया भी अदा किया।

Tagged: , , , , , , , ,